टेक्निकल गुरुजी
यूट्यूब की दुनिया में सबसे मशहूर यूट्यूबर Technical guruji का असली नाम गौरव चौधरी है |इनका जन्म 7 मई 1991 को हुआ था ,इन्होन छोटी सी उमर में इतना बड़े मुकाम हासिल किया है |जो एक आम आदमी के लिए बहुत मुश्किल है ,वह हिंदी में सबसे पहले यूट्यूब वीडियो बनाते हैं |इनके यूट्यूब पर 23.5 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर है |इन्होन एक केन्द्रीय विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था| उसके साथ-साथ माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक में डिग्री हासिल करने के लिए दुबई चले गए था ,इनहोने 16 साल की उमर में कोडिंग शुरू कर दी थी | साथ अपने काम के साथ एक यूट्यूब चैनल 2015 में टेक्निकल गुरुजी के नाम से शुरुआत की थी |गौरव चौधरी का जन्म अजमेर राजस्थान में हुआ था|
गौरव चौधरी का क्या बिजनेस है-
गौरव चौधरी बहुत सारे बिजनेस चल रहे है-
- YOU TUBE
- Affiliate market
- Cyber security
जीवन शैली –
Technical guruji अपनी लाइफस्टाइल बहुत लग्जरी जीते हैं |वह गाडियों के बहुत शौकीन है |उनके पास अलग अलग तरह की गाडियां है |आज इनके पास दुबई में करीब 20 करोड़ की लग्जरी गाडियां और 60 करोड़ का बंगला है | Technical guruji उनकी मासिक आय लगभाग 20 से 30 लाख के बीच में होती है |आइये जानते हैं उनके पास कौन कौन सी गाड़ियाँ हैं-
- रोल्स-रॉयस घोस्ट 8 CR
- मैकलेरन जी.टी 4.75 CR
- मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास 1.72 CR
- रेंज रोवर वोग 2.10 CR
- पोर्श पनामेरा जीटीएस 1.90 CR
टेक्निकल गुरुजी का Net worth
महान यूट्यूबर Technical guruji 33 की उमर में करोड़पति बन गए थे |सबसे मशहूर यूट्यूबर के नेटवर्क 370 करोड़ रुपये के साथ भारत के सबसे अमीर यूट्यूब जाने जाते हैं TECH श्रेणि में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार का पुरस्कार गौरव चौधरी को दिया गया था
गुरुजी के कुछ मुल्य शब्द
लोग कहते हैं ,कि जीरो से शुरुआत करके कितना महान बन सकते हैं, लेकिन यह हमारे सामने सबसे बड़ा उदाहरन है| गौरव चौधरी एक साधारण परिवार से आते हैं | लेकिन फिर भी उन्हें अपनी मेहनत के दम पर कितना कुछ हासिल किया है |वही पुरानी कहानी है, कि जो सही सच्चे मन से दिन रात मेहनत करता है |उसको फ़ल हमेशा ही मिलता है ,लेकिन उसी फल को पानी के लिए हम कड़ी मेहनत वह थोड़े लम्बे समय तक करनी पड़ती है |सफ़लता का यही रास्ता है
इनकी नेटवर्थ में इतना इजाफ़ा कैसे हुआ
आइए अब हम आपको बताते हैं, कि इन्हें Technical guruji 2015 में अपना यूट्यूब चैनल टेक में शुरू किया था |उसके साथ साथ वह एफिलिएट भी करने लगे,और उनका चैनल अच्छा ग्रो हो गया| अच्छा ग्रो होने के साथ-साथ उन्हें बहुत ही जल्दी अपने 10 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे कर लिए, जिनके कारण उनको बड़ी बड़ी कंपनी अपने ब्रांड प्रमोशन के लिए इनवाइट करने लगी |उसके बदले में उनको बहुत अच्छी मनी पे करने लगे ,और अपना मल्टीपल बिजनेस शुरू कर दिया तभी उनके नेटवर्थ में इतना ज्यादा इजाफा आया |