दयानंद शेट्टी
इंडिया में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने सीआईडी शो ना देखा होगा|सीआईडी शो में काम कर रहे दया का असली नाम दयानंद शेट्टी हैं,दयानंद शेट्टी का जन्म 11 दिसंबर 1969 कर्नाटक में हुआ था|इनके पिता का नाम चंद्र प्रकाश शेट्टी और माता का नाम उमा शेट्टी है|दयानंद शेट्टी की शादी शमिता शेट्टी से हुई है|दयानंद शेट्टी एक भारतीय फिल्म अभिनेता है|इन्हें जानी, गद्दार, रनवे, सिंघम ,रिटर्न आदि फिल्मों में भी काम किया है|cid daya की हाइट 6 फुट 2 इंच है|जब से इन्होने सीआईडी शो में काम करना शुरू किया है तब से ये बहुत पॉपुलर हो चुके हैं|और सीआईडी शो के नाम से इन्हें हर जच्चा बच्चा जानता है|cid daya ने अपनी फिल्म कैरियर की शुरुआत वर्ष 2007 की फिल्म जानी गद्दार से थी|दया अगर हर रोज शूटिंग करे तो उसकी मासिक कमाई 28 लाख रुपये होगी|
सीआईडी शो में कब से आये
दया वर्ष 1998 में सीआईडी में काम शुरू किया था|और इनका लगभाग 19 साल तक इसमे काम किया|और इसमें 1547 का एपिसोड शामिल है|सीआईडी एपिसोड एक ऐसा शो है ,जो हर समय अपने पाठकों को कुछ ना कुछ सिखाने की कोशिश करता है|इसके साथ लोगों का मनोरंजन भी बहुत अच्छा होता है| एपिसोड की सबसे बड़ी खासियत है ,कि हम पूरी फैमिली के साथ एकसाथ बैठ कर आराम से देख सकते हैं|सोनी टीवी पर दरवाजा तोड़ने वाला सबसे बड़ा खिलाड़ी दया को मन जाता है इसलिए ये शो में दरवाजा तोड़ने के नाम से प्रसीद है|
दयानंद शेट्टी की कुल संपत्ति
आइए अब cid daya net worth in rupees 2024 ,दयानंद शेट्टी की कुल नेटवर्थ 2 मिलियन के आस-पास है|सीआईडी शो के साथ-साथ में विभिन्न प्रकार के ब्रांड के साथ भी काम करते हैं|इसके अलावा कौन बनेगा करोड़पति, एंटरटेनमेंट पर भी नज़र आ चुके हैं|सीआईडी का हर एक एपिसोड हम सोनी टीवी पर देख सकते हैं|cid diya lifestyle –
किन-किन फिल्मों में काम किया है
- जानी
- गद्दार
- रनवे
- सिंघम रिटर्न