10000 में वॉटरप्रूफ फोन
रियलमी ने अपना नया मोबाइल realme c63 लॉन्च किया है इसको कंपनी ने शुक्रवार को लॉन्च किया था |realme c63 ,इसको सबसे पहले इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है|रियलमी का यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है|realme c63 का यह फ़ोन बहुत ही कम बजट वाला है|स्मार्टफोन को लेदर ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है|आइए अब हम जानते हैंrealme c63 इसकी कीमत के बारे में–
realme c63 price
Realme C63 की अगर कीमत की बात करें तो इसको कंपनी ने बहुत ही कम बजट में लॉन्च किया है|क्योंकि कंपनी ने जिस हिसाब से इसमें फीचर दे रखे हैं, उसके हिसाब से इसका बजट बहुत ही कम है|8GB रैम प्लस 128GB में आता है | फोन की कीमत 11800 रुपये से लेकर 12000 रुपये के बीच में क्योंकि ये मॉडल के हिसाब से है|और 6 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज जिसकी कीमत 10250 के करीब है|इंडिया में जब यह लॉन्च होगा तो आपको बताएं कंपनी realme c63 यही कीमत प्रति लॉन्च करेगी|बैटरी की अगर बात करें तो इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है जो 45 वॉट चार्जर को सपोर्ट करती है|
realme c63 के फीचर
- Screen size 6.74 इंच
- Processor t612
- Brightness 450 nets
- Side fingerprint sensor
- Double sim
- Front camera8 megapixel
- Back camera 50 megapixel