ऑटो बैलेंस बाइक
आधुनिक युग में नए आविष्कार हो रहे हैं| और जब से (AI) आया है |तब से हर चीज बहुत जल्दी बदल रही है | क्योंकि (AI) ने आधुनिक युग को नया मोड़ दे दिया है| और ऑटो सेक्टर में बहुत बड़ा बदलाव आया है, सेल्फ बैलेंसिंग बाइक के मामले में होंडा ने बाजी मारी है | होंडा ने पूरी दुनिया में सबसे पहला Self balance bike पेश किया है | होंडा के लिए यह सबसे बड़ा चैलेंज था ,क्योंकि दो पहिया साधन में उसकी गति के अनुसर संतुलन करना बहुत बड़ा अपने आप में चैलेंज होता है | क्योंकि दो पहिया साधन का गिरने का सबसे ज्यादा डर होता है,जिसके कारण कई जगह पर लोगों को अपनी जान भि गवानी पडती है |
होंडा की सेल्फ बैलेंसिंग बाइक
कंपनी ने बाइक में कई जगहें पर सेंसर लगाए हैं, सेंसर की मदद से अगर राइडर जो भी कमांड देता है, बाइक वैसा काम करती है, अगर राइडर बाइक को अपने पीछे पीछे चलने को कहता है ,तो वह खुद वह खुद उसके पीछे चलती है,एक ही जगह खड़ा होने की ,अपने आप ऑटो बैलेंस भी कर लेती है | यह बाइक बिना स्टैंड के खड़ी हो जाती है| बाइक में लगे फोर्स डोनन पहियों के बेस को बड़ा कर देता है जिसका कारण ऑटो बैलेंसिंग हो जाती है, हालांकी बाइक में कुछ ज्यादा चेंजिंग नहीं की गई है| इसमें केवल ऑटो फीचर लगाए गए हैं | यह तकनिक हर सेकेंड में हजारों बार काम कर सकती है| इसलिए बाइक गिरने का कोई भी डर नहीं रहता जो आप इस वीडियो में देख रहे हैं Self balance bike price—-
ऑटो बैलेंसिंग बाइक की कीमत (Self balance bike price)
- कीमत के बारे में कंपनी की तरफ से बाइक का कोई साफ जवाब नहीं आया है |
- क्योंकि यह बाइक अभी मार्केट में नहीं है |कंपनी ने इसे एक बार केवल पेश किया है अभी तकनिक पर काम चल रहा है
- भारत में ऑटो एक्सपो में मुंबई बेस्ड स्टार्टअप ने दुनिया की पहली ऑटो बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी पेश किया है |
- स्कूटर को आने वाले कुछ समय में मार्केट के अंदर लॉन्च करेंगे क्योंकि कंपनी पिछले 7 साल से काम कर रही |
- ऑटो सेक्टर में एआई की मदद से हर रोज नए आविष्कार हो रहे हैं जैसे उड़ने वाली कार