उड़ने वाली कार
टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत कुछ समय के अनुरूप बदल गया ,हर रोज नए आविष्कार हो रहे हैं |ऐसा ही एक सपना वैज्ञानिको का कई वर्ष पुराना था |जो हकीकत में बदल गया है,कंपनी ने उड़ान भरने वाली कार का ट्रायल शुरू किया है जो पूरी तरह से सफल है|यानी अब बाजार के अंदर उड़ने वाली कार हमें दिखाइ देगी |कंपनी का कहना है कि यह कार इमारतों की छत से उड़न भर व उतर सकती है | यह कार बाजार में आने के बाद हमें यात्रा के अंदर बहुत सारी सुविधाएं प्राप्त होंगी | इसके बारे में विस्तार से जानते हैं–
भारत में कब लॉन्च होगी यह कार
भारत समेत कई देश उड़ने वाली का लॉन्चिंग का इंतजार कर रहे हैं |अगर सब कुछ ठीक रहेगा, तो शायद हमें 2025 के अंदर यह कार भारत में देखने को मिलेगा |हवाई क्षेत्र में सुरक्षा और सुनिश्चित करने के लिए कठोर परीक्षण से गुजरना पड़ रहा है |अपने दावे के लिए कंपनी ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड भी किया है ,और वीडियो में दिखाया है कि कुछ ही सेकंड में उड़ने वाली कार में बदल जाती है |
भारत में कीमत
अभी इस कार का दाम सुचारु रूप से तय नहीं किया गया है |लेकिन फिर भी लगभग 2.46 करोड़ के लगभग होगा |यह कीमत भी अपने हिसाब से हर कंपनी का अलग अलग होगी |वह इन्हें कार लॉन्च करने के लिए ये सरकार की जो भी मांगे हैं उन्हें मनाना पड़ेगा |उसके हिसाब से इनकी सही कीमत तय हो जाएगी|
उड़ान भरने की क्षमता
बताया जा रहा है कि इस कार का वजन 1100 किलो से 1350 किलो के बीच होगा |और ये कार हवा में 200 किमी से लेकर 280 किमी की रफ़्तार से उड़ान भर सकती है |और कंपनी का यह भी कहना है कि यह एक बार में 1000 किमी तक की दूरी तय कर सकती है |इस कार को बनने में चिन का 50% हिसा अमेरिका का 18% जर्मनी की 8% से भी शमिल है |यह कार एक साथ दो लोगों से चार लोगों तक लेकर उड़ान भर सकती है |इनके अलावा दुनिया में 25 और कंपनी हैं जो इस पर लगातार काम कर रही हैं|
उड़ान वाली कार बाजार में आने के फायदे
- लम्बे जाम से राहत मिलेगी
- जिन इलाकों में सड़क का निर्माण नहीं हो सकता वहां बहुत फ़ायदा होगा
- समय की बहुत बचत होगी
- पहाड़ी इलाकों में बहुत महत्तवपूर्ण साबित होगी
- लम्बे जाम में आपातकालीन साधनों की जगह बहुत बढ़िया काम करेगी