ओडिशा बोर्ड कक्षा दसवीं में 96.07 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ओडिशा ने आज यानि 26 मई 2024 को नतिजे घोषित किये हैं |छात्र अपने परिणाम को ऑनलाइन देख सकते हैं,बोर्ड आज 26 मई को सुबह 10:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजे जारी करेगा| पिछले साल रिजल्ट 18 मई को जारी किया गया था|Odisha 10th Result 2024-
लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया
ओडिशा 10वीं परिणाम 2024 में लड़कियों का पास मूल्यांकन 96.70 है जबकी लड़कों का 93% है| परीक्षा के दौरन हर छात्र हर विषय में 33% अंक हासिल करना जरूरी है|जिस छात्र के 33% से अंक कम होते हैं, वह पास नहीं मना जाएगा|प्रथम श्रेणी के लिए 60% से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे|
कितने विद्यार्थी ने परीक्षा दी
इस साल दसवीं में कुल 551611 लड़के और लड़कियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था |Odisha 10th Result 2024 परिणाम की घोषणा के बाद जो छात्र संतुष्ट नहीं होंगे, वह रिजल्ट के पुनमूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकेंगे|
अपना रिजल्ट कैसे चेक करें
- ओडिशा बोर्ड की वेबसाइट bseodisha.ac.in, पर जाएं
- वेबसाइट के होम पेज पर प्रति दसवीं बारहवीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा
- अब वहां प्रति अपना रोल नंबर रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करें
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट लें
- orissaresults.nic.in आप लिंक पर भी हैं, अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं